प्रभात सिदार जिला शक्ति । सट्टा मुक्त सक्ति’संकल्प अभियान के तहत सक्ति पुलिस ने एक और करवाई की है। सक्ति के एक सफेदपोश को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा है। राम मंदिर रोड में रहने वाले आरोपी महेंद्र कुमार अग्रवाल पिता महावीर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखो का सट्टा पट्टी और नगदी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी महेंद्र लंबे समय से इलाके में सट्टा चला रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेंद्र कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सक्ति जिला बनने के पहले से ही काफी मशहूर रहा है। सट्टा पट्टी खेलने वालों की यहां कोई कमी नही है। बीते 1 दशक से इस इलाके में सट्टा का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है। सफेद पोश धारियों का इस काले कारोबार में संलिप्तता भी पाई गई है। यहां के बड़ा सेंडीगेट काम करता है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए गए आरोपी का जिक्र छोटी मछलियों की लिस्ट में है यानि सट्टा किंग अब भी बाहर घूम रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सक्ति पुलिस की ये यूनिक पहल कारगर साबित होगी।



