कोरबा: जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक और आज की बड़ी घटना सामने सामने आई है। यह घटना सुबह 3:45 बजे के आसपास घटी है। यहां ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, टक्कर लगने के कारण कई यात्रियों को चोटें आई हैं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।



