कोरबा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की राजधानी रायपुर से कोरबा जिले के गोपालपुर में स्थापित इंडियन ऑयल कारपोरेशन की 136 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के बिलासपुर-कोरबा-पतरापाली तक 1261 करोड़ की लागत से निर्मित 53 किलोमीटर लंबी कोरबा जिले की पहली फोरलेन सड़क का वर्चुअली लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम रायपुर में सम्पन्न हुआ।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी के बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच-130 के अंतर्गत बिलासपुर से पतरापाली तक बने फोरलेन की लंबाई 53 किमी और निर्माण लागत 1261 करोड़ रुपए है। जिले की यह पहली फोरलेन है। पहले जहां कटघोरा से बिलासपुर तक पीडब्ल्यूडी की सड़क थी, तब राहगीर उक्त दूरी 2 घंटे में तय करते थे। एनएच का फोरलेन बनने के बाद अब करीब 1 घंटे में ही वाहन कटघोरा से बिलासपुर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार से फोरलेन की शुरूआत हो गयी जिसके लिये मोहनपुर और बगदेवा में टोल टैक्स देना होगा।



