अविनाश कर्ष । कोरबा में पाली–तानाखार विधानसभा के कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकेट्टा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक मोहित राम से अपने पैसे की मांग कर रहा है। आरोप है कि विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने काम दिलाने के नाम पर अपने पार्टी के कार्यकर्ता से 4 लाख से अधिक रकम ले लिया और काम नही दिलाया। विधायक का कार्यकाल समाप्ति की ओर है, लेकिन उक्त कार्यकर्ता को उन्होंने कोई काम नही दिलाया। इस बात से नाराज युवक ने विधायक मोहित राम केरकेट्टा से बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसमे युवक दावा कर रहा है कि उसने विधायक के हाथ में रुपए दिए थे। वही कैमरे के सामने मोहित राम रुपए लेने से इंकार कर रहे है। युवक का नाम दिगंबर सिंह बताया जा रहा है। जो पाली–तानाखार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी है। वीडियो के वायरल होने से राजनैतिक गलियारों में हड़कंप। मचा हुआ है। आपको बता दे। पाली–तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते है।



