जिला प्रशासन के पास जनदर्शन में लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद नगर निगम ने सरकारी शराब दुकान बालको नगर मार्ग पर किए जा रहे अवैध निर्माण को हटा दिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने गतिरोध पैदा करने का प्रयास किया जो नाकाम रहा। मौके कार्रवाई करने के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध भी किए गए थे।
आबकारी विभाग के द्वारा बाल्को नगर मार्ग में शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इसकी आड़ में यहां वहां चखना बेचने का काम कुछ लोगों ने शुरू कर दिया है और मौके पर अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। इस तरह की हरकतों से यहां आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। बार-बार इस मसले को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं और यहां वहां शिकायत हो रही है। ऐसी ही एक गंभीर शिकायत पर संज्ञान लेने के साथ नगर पालिक निगम के अमले ने सरकारी शराब दुकान के पास चकना दुकान और अवैध निर्माण को हटाने का काम किया। वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत इसी जगह पर हो गई थी। चकना दुकानों के कारण लगातार विवाद पैदा हो रहा है। लोगो से मिली शिकायत के बाद प्रशासन को अवगत कराया गया था जिस पर यह कार्रवाई की गई।



