जशपुर। मानवता को झकझोर देने वाली घटना जिला चिकित्सालय से संबद्ध मातृ एवं शिशु अस्पताल में हुई है. अस्पताल के टॉयलेट के कमोड में नवजात बच्चे का शव मिला है. मामले की अस्पताल प्रबंधन के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है.प्रत्यक्षदर्शी सफाई कर्मचारी के अनुसार मातृ एवं शिशु अस्पताल के टॉयलेट में नवजात का शव सिर के बल डाला हुआ था. बताया जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा नवजात को टॉयलेट में डाला गया है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से नवजात का शव लाने वाले का पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस जुटी हुई है. सिटी कोतवाली टीआई रविशंकर तिवारी, सीएमएचओ रंजीत टोप्पो समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी रंजीत टोप्पो ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. जिस नवजात बच्चे का शव बाथरूम के कमोड में मिला है, उसका जन्म जिला अस्पताल में नहीं हुआ है. हो सकता है कि महिला प्रसव के लिए आई हो और उसी दौरान मिसकरेज होने की वजह से प्रसव हो गया हो और महिला बाथरुम में मृत शिशु का शव छोड़कर चली गईं हो. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.



