रायपुर. राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ टाउनशिप के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को इसलिए नहीं मिल रहा था, क्योंकि यहां बिजली सप्लाई का काम बीएसपी कर रही है। उसका खुद का और एनएसपीसीएल के साथ मिलकर तीन बिजली प्लांट है। उनसे मिलने वाली बिजली प्लांट में ही खप जाती है। बल्कि उसे प्लांट की अतिरिक्ति डिमांड के साथ-साथ टाउनशिप में बिजली सप्लाई के लिए राज्य की बिजली कंपनी से बिजली औद्योगिक दर से खरीदनी पड़ती है।
टाउनशिप बीएसपी के आधिपत्य में होने की वजह से इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के लिए राज्य शासन की ओर से पहल की गई। जिसके बाद बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के इलेक्ट्रिकल सेक्शन ने प्रस्ताव तैयार किया। आदेश के तहत शासन को एडवांस में राशि जमा करानी होगी।



