अविनाश कर्ष। महीने से बंद पड़े एनसीडीसी स्वामी आत्मानंद प्राथमिक स्कूल के एचएम के कैबिन और स्टॉफ रूम का ताला तोड़ दिया गया है। स्थानीय पार्षद, सीएससी और स्कूल स्टाफ के सामने पंचनामा ताला तोड़ा गया और पंचनामा किया गया है। आपको बता दे कि एक माह पूर्व स्कूल के फाडिंद्रनाथ साहू पर निलंबन की गाज गिरी थी। निलंबित होने के बाद एचएम ने अपने कैबिन और स्टॉफ रूम में ताला लगाया और गायब हो गए। जिससे स्कूल का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो गया था। इस खबर को रिबेल पोस्ट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर दिखाए जाने के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर ताला तोड़ा गया।



