अविनाश कर्ष, कोरबा में न्यूज एंकर सलाम सुल्ताना का नरकंकाल बरामद करने के लिए फोरलेन सड़क की कटिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने कोहड़िया के पास NH पर एकजेक्ट लोकेशन को चिन्हित कर लिया है जहां आरोपियों ने सलमा को दफनाने की बात कही है। Asp अभिषेक वर्मा और सीएसपी रोबिंशन गुड़िया आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान निगम के अफसरों ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि सड़क की खदाई के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू होगा।